केवल 30 यूनिट तक के मासिक खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं (सौ वाट तक संयोजित भार) को 90 पैसे प्रति यूनिट और 25 अश्वशक्ति तक संबद्ध भार वाले पावरलूम उपभोक्ताओं को 125 पैसे प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाएगी।
3.
वर्तमान में ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की कुल संख्या लगभग 43, 57,285 लाख है और उनका कुल संयोजित भार 7127905 किलोवाट है तथा उनकी दरें 125 रूपया प्रति कनेक्शन प्रति माह एवं वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरें 200 रूपया प्रति कनेक्शन प्रति माह है जिसमें कोई भी बढोत्तरी प्रस्तावित नहीं है।